भालू को तड़पा-तड़पाकर मारा - विडियो वायरल होने के बाद वन विभाग सख्त, आरोपी पर 10,000 का इनाम

0



सुकमा - जिलें में भालू के साथ की गई अमानवीय क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और वन विभाग हरकत में आ गया है। इस वीडियो में कुछ ग्रामीणों द्वारा एक भालू को बेरहमी से प्रताड़ित करते हुए देखा जा सकता है। भालू के मुंह और पंजों को तोड़ा गया, तार से उसके पैरों को बांध दिया गया और सिर पर कई बार वार किया गया।



करीब 2 मिनट 20 सेकंड लंबे इस वीडियो में एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींचता दिख रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसके सिर पर जोर-जोर से वार करता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भालू दर्द से तड़प रहा है और मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण न केवल पिटाई करते रहे बल्कि महिलाएं और बच्चे पास खड़े होकर हंसते दिखाई दिए।



हालांकि वीडियो में दिख रहा स्थान सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र की है, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।


वन विभाग की कार्यवाही



वन मण्डलाधिकारी, सुकमा वन मंडल द्वारा 11 अप्रैल को जारी पत्र के अनुसार, इस कृत्य में शामिल व्यक्तियों की पहचान के लिए जांच जारी है और इसमें संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी देने वाले को 10,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। विभाग ने बताया कि यह घटना वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है, जिसमें दो साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।


सीसीएफ आरसी दुग्गा ने बताया कि "वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह न केवल वन्य प्राणी के प्रति क्रूरता है, बल्कि कानून का खुला उल्लंघन भी है।"


वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई सूचना हो तो वह तुरंत नजदीकी वन अधिकारी या विभाग को सूचित करें। 



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates