जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न, विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

0

 


बीजापुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एल.एल. धनेलिया, जिला मिशन समन्वयक कमलदास झाड़ी एवं सहायक परियोजना समन्वयक वेंकट रमन के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


इस प्रतियोगिता में जिले के चारों विकासखंडों बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ और उसूर से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक विकासखंड से एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तर के तीन-तीन प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता का आयोजन 20 मार्च 2025 को हुआ, जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पोर्टा केबिन के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र


एलिमेंट्री स्तर क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड भोपालपटनम से कु. श्रीजल केजी (प्रथम), विकासखंड उसूर से संतोष काका (द्वितीय), एवं विकासखंड बीजापुर से कु सुनीता गोटा (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सेकेंडरी स्तर विकासखंड उसूर से कु. इंदु काका (प्रथम), विकासखंड बीजापुर से कु. सेवंती वारगेम (द्वितीय) एवं कु. रेणुका कोरसा (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। सभी जिला एवं विकासखंड स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित


प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ज्ञानवर्धक प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा साबित किया। इस अवसर पर अजय (आईटी विशेषज्ञ), ललित निषाद (लिटरेसी), घनश्याम साहू (न्यूमेरेसी) सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में फोटो सेशन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates