विधायक ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, 'मोदी की गारंटी' को पूरा करने की मांग
बीजापुर - जिले के विधायक विक्रम मंडावी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य ठेकेदारी प्रथा से ही कराया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि हितग्राहियों को तेंदूपत्ता का भुगतान नकद किया जाए और वर्तमान दर 5500 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 7000 प्रति मानक बोरा किया जाए।
विधायक मंडावी ने कहा कि बीजापुर जिले में बैंकिंग सुविधाओं की कमी, परिवहन अव्यवस्था और दुर्गम इलाकों को देखते हुए तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान करना आवश्यक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य में लगे फड़मुंशियों को 25,000 प्रति वर्ष दिया जाए ताकि उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो सके।
"मोदी की गारंटी" को लेकर भाजपा पर हमलावर
विधायक मंडावी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को सरकार में आए डेढ़ साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक 2023 के चुनावी घोषणा पत्र "मोदी की गारंटी" में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए नकद भुगतान, 15 दिनों की कटाई की सुविधा, हर गांव में तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र, और फड़मुंशियों को वार्षिक 25,000 देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार जल्द ही "मोदी की गारंटी" के तहत किए गए वादों को लागू नहीं करती, तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा आदिवासी समुदाय के जीवनयापन से जुड़ा हुआ है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, मिच्चा मुतैया, सोमारु नाग, पार्षद बेनहुर रावतिया, प्रवीण डोंगरे, पुरुषोत्तम सल्लूर, कलाम खान, कविता यादव, रजिया बेगम, गीता कमल, संजना चौहान और बोधि ताती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

