होली और रमजान को लेकर भोपालपटनम में शांति समिति की बैठक संपन्न

0

 


बीजापुर (के. श्रीनिवास राव, भोपालपटनम) - आगामी होली और रमजान त्योहारों को देखते हुए भोपालपटनम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।



बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री यशवंत नाग ने सभी नागरिकों और व्यापारियों से आग्रह किया कि होली और रमजान को मिलजुलकर, सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों का असली उद्देश्य आपसी प्रेम और एकता को बढ़ावा देना है, जिसे समाज के सभी वर्गों को मिलकर बनाए रखना चाहिए।


समस्याओं और सुरक्षा को लेकर चर्चा


बैठक के दौरान त्योहारों के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी चर्चा की गई। प्रशासन ने सभी को आश्वस्त किया कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।


प्रशासन ने दी त्योहारों की शुभकामनाएं


बैठक में उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने नगरवासियों को होली एवं रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस बैठक में भोपालपटनम तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया, भोपालपटनम थाना प्रभारी (टीआई) जीवन कुमार जांगड़े, मद्देड़ थाना प्रभारी (टीआई) डी. पी. पात्रे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण, पत्रकार बंधु एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


बैठक के अंत में सभी समुदायों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया। नागरिकों ने आश्वासन दिया कि वे आपसी सद्भाव बनाए रखते हुए होली और रमजान को शांति और प्रेम के साथ मनाएंगे। प्रशासन ने भी नागरिकों से सहयोग की अपील की और त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाने का अनुरोध किया।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates