क्रांतिवीर अमर शहीद वीर बाबूराव सड़मेक की जयंती पर ग्राम लिंगापुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न

0

सर्व आदिवासी समाज जलाबगू परगान क्षेत्र इकाई द्वारा वीर शहीद को नमन



बीजापुर (के. श्रीनिवास राव, भोपालपटनम) - सर्व आदिवासी समाज जलाबगू परगान क्षेत्र इकाई लिंगापुर द्वारा ग्राम सिंगापुर में क्रांतिवीर अमर शहीद वीर बाबूराव सड़मेक की जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के प्रमुख कोरम रोशैया जी, विशिष्ट अतिथियों में सर्व आदिवासी गोंडवाना समाज के अध्यक्ष अल्वा मदनैया, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य कविता कोरम, भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता कूड़ेम, जनपद उपाध्यक्ष नीलम गणपत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामेश्वर गौतम, नागवंशी, अशोक तलाण्डी, सचिन आत्रम, मेंकल संतोष, तालापल्ली विलास राव, तालापल्ली लक्ष्मणमूर्ति सहित अन्य कई सम्मानित व्यक्ति शामिल थे।


वीर बाबूराव सड़मेक 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपने साहसिक संघर्ष से देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने वीर बाबूराव सड़मेक की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने उनके संघर्ष, बलिदान और आदिवासी समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के वक्ताओं ने एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि वीर बाबूराव सड़मेक का संघर्ष आज भी प्रासंगिक है और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आदिवासी समाज को संगठित रहने और शिक्षा, स्वावलंबन एवं सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आदिवासी योद्धाओं के योगदान को इतिहास में उचित स्थान दिलाने की मांग भी उठाई गई।


ग्राम लिंगापुर में आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य और श्रद्धा भाव से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम के समापन पर वीर बाबूराव सड़मेक की जय-जयकार के नारों के साथ सभी ने उनके आदर्शों को अपनाने की शपथ ली। 


इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates