बीजापुर - जिले के भोपालपटनम विकासखंड में प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। 17 जनवरी 2025 को जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भोपालपटनम के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) डी. वेंकटेश्वर राव को उनके पद से हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, इस आदेश को अब तक लागू नहीं किया गया, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाओं की अनदेखी और शिक्षा विभाग में बढ़ती लापरवाही उजागर हो रही है।
हटाए जाने के बावजूद श्री डी. वेंकटेश्वर राव अभी भी अपने पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी जगह श्रीनिवास एटला को नया प्रभारी ABEO नियुक्त किया गया था। लेकिन, आदेश जारी होने के दो महीने बाद भी श्रीनिवास एटला को कार्यभार सौंपा नहीं गया है, जिससे कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना स्पष्ट होती है।
कलेक्टर के आदेश की अनदेखी, शिक्षा विभाग में बढ़ती अनियमितता!
कलेक्टर कार्यालय, जिला बीजापुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2887 स्थापना/जि.शि.अ./2025 दिनांक 17/01/2025 के तहत यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि श्री डी. वेंकटेश्वर राव को उनके मूल पदस्थापना संस्थान माध्यमिक शाला मिनकापल्ली में वापस भेजा जाए और उनकी जगह श्रीनिवास एटला को अस्थायी रूप से भोपालपटनम का सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) नियुक्त किया जाए।
इस आदेश की प्रतिलिपि संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, नया रायपुर, संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बस्तर, जगदलपुर, जिला मिशन समन्वयक, बीजापुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, भोपालपटनम को भी भेजी गई थी, इसके बावजूद इस आदेश पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे शिक्षा विभाग में बढ़ती अनियमितताओं और प्रशासनिक लापरवाही की ओर संकेत मिलता है।
शिक्षा विभाग में जवाबदेही पर उठे सवाल!
यह मामला सिर्फ एक स्थानांतरण का नहीं, बल्कि प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी और शिक्षा विभाग में लापरवाही का भी है। जब एक जिला कलेक्टर के आदेश तक का पालन नहीं हो रहा है, तो शिक्षा विभाग की अन्य व्यवस्थाओं पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा होता है।
इस पूरे घटनाक्रम से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और कलेक्टर के निर्देशों को लागू करने के लिए कौन से ठोस कदम उठाए जाते हैं।
क्या यह मामला सिर्फ प्रशासनिक देरी है, या इसके पीछे कोई और वजह है? यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

