कोतवाली थाना में भीषण आग, जब्त गाड़ियां जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

0


कांकेर - जिलें में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब कांकेर कोतवाली थाना परिसर में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते थाना परिसर में जब्त गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में कई वाहन जलकर खाक हो गए।



घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगातार प्रयासरत हैं। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल, आग बुझाने का कार्य जारी है और पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। आग कैसे लगी, इसके पीछे कोई साजिश थी या नहीं, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates