सुदूर गांव चिल्लामरका में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, हजारों ग्रामीण हुए शामिल

0



के. श्रीनिवास राव, भोपालपटनम - कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार और जनपद पंचायत भोपालपटनम के सीईओ श्री दिलीप उईके के नेतृत्व में भोपालपटनम ब्लॉक के वरदली आश्रित ग्राम चिल्लामरका में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सण्ड्रा, बड़े काकलेर, एडापल्ली, वरदली, सप्पीमार्का, उल्लूर, पीलूर, एडापल्ली, राल्लापल्ली (सण्ड्रा), ईरपा गुट्टा, गुल्लापेंटा सहित अन्य गांवों के हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।



ग्रामीणों ने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए उत्साहपूर्वक आवेदन जमा किए। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना था।


सभी विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी


शिविर में राजस्व, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, जल संसाधन, स्वास्थ्य, कृषि, श्रम, क्रेडा, शिक्षा सहित सभी विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किया।


सीईओ श्री दिलीप उईके ने कहा कि ग्रामीण शासन की योजनाओं से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और मांगों से प्रशासन को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सभी प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।


जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया शिविर का महत्व


इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरिता कूड़ेम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता कोरम, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नीलम गणपत, सण्ड्रा क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य दिनेश मडे, वरदली ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अनसूर्या तलांडी सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates