नारायणपुर - जिले के थाना कोहकामेटा क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए माओवादियों ने आईईडी विस्फोट किया। इस घटना में बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया।
शुक्रवार सुबह जिला नारायणपुर में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत निकली थी। आईटीबीपी, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने कुतुल और नवीन कैम्प बेड़माकोटी के बीच सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान सुबह करीब 09:30 से 10:00 बजे के बीच कुतूल कैम्प से करीब 1.5 किमी. दूर बेड़माकोटी की ओर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट हुआ।
आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत जिला अस्पताल, नारायणपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। इलाके में माओवादियों की मौजूदगी और अन्य संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन जारी है।



