लोकनृत्य और वाद्य यंत्रों की अनूठी झलक, तीरंदाजी प्रतियोगिता में बच्चों को प्रोत्साहन, नक्सलवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता, जवानों का सम्मान और आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास का आश्वासन
बीजापुर - बस्तर की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय बस्तर पंडूम महोत्सव में आदिवासी समुदाय ने अपनी परंपरागत कला और विरासत का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर जनजातीय लोकनृत्य का भी आयोजन हुआ, जहां आदिवासी नर्तक दलों ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में शानदार प्रस्तुतियां दीं। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस कार्यक्रम में ढोल नृत्य के साथ मंच पर शामिल होकर पारंपरिक संस्कृति के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
बच्चों को किया प्रोत्साहित, खेलों को बढ़ावा देने का किया आश्वासन
बस्तर पंडूम के तहत तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जहां उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वयं तीर चलाकर इस खेल का आनंद लिया। उन्होंने इस दौरान बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तीरंदाजी बस्तर की संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है, और सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।
उपमुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों के जांबाज जवानों से की मुलाकात, उनके साहस को सराहा
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए कहा कि "बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।" उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के कारण नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों से उपमुख्यमंत्री का संवाद, सकारात्मक जीवन की ओर बढ़ रहे आत्मसमर्पित नक्सली
सरकार द्वारा इन नक्सलियों को राजमिस्त्री एवं अन्य व्यवसायों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उपमुख्यमंत्री ने उन्हें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाते जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के निर्देश दिए।
माओवाद से मुक्त पंचायतों को मिलेगी 1 करोड़ रुपये की विकास योजना
बीजापुर में आयोजित बस्तर पंडूम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने घोषणा की कि "जो पंचायतें माओवाद के आतंक से पूरी तरह मुक्त होंगी, उन्हें 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की तत्काल स्वीकृति दी जाएगी।"
उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार गांव-गांव तक सड़क, स्कूल, अस्पताल, बिजली और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने माओवादियों से अपील करते हुए कहा कि "मुख्यधारा में लौटने वालों को सरकार पूरी मदद देगी, लेकिन जो हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने घोषणा की कि "1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक दंतेवाड़ा में बस्तर पंडूम का संभाग स्तरीय आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश के लोग बस्तर की समृद्ध संस्कृति का अनुभव करने आएंगे।" उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृतियों में से एक है और इसे संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्रीगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
