ग्राम गोटपल्ली में बीजापुर पुलिस और केरिपु 168 वाहिनी ने स्थापित किया नवीन सुरक्षा कैंप

0

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास को मिलेगा नया आयाम



बीजापुर - नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए बीजापुर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (केरिपु) की 168वीं बटालियन द्वारा ग्राम गोटपल्ली में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया गया है।

ग्राम गोटपल्ली में स्थापित किए गए इस नवीन सुरक्षा कैंप का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पहुंच और निगरानी को मजबूत बनाना है। साथ ही, इससे स्थानीय जनता को नक्सल हिंसा से मुक्ति दिलाने और सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में भी सहायता मिलेगी।

इस सुरक्षा कैंप की स्थापना छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित "नियद नेल्ला नार" योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य माओवादियों के प्रभाव को समाप्त कर क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देना है।

नक्सल विरोधी अभियान को मिलेगी नई गति

गोटपल्ली में नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना से पश्चिम बस्तर डिवीजन में नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी आएगी। सुरक्षा बलों को माओवाद प्रभावित कोर क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे स्थानीय निवासियों को नक्सली भय से मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

इस पहल के माध्यम से नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए लगातार सघन अभियान चलाए जाएंगे, जिससे नक्सल उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

ग्रामीणों में उत्साह, सुरक्षा का माहौल हुआ मजबूत

ग्राम गोटपल्ली में सुरक्षा कैंप स्थापित होने से स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस कैंप के माध्यम से न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि क्षेत्र में सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, संचार व्यवस्था जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति भी तेजी से की जाएगी।

सरकार की "नियद नेल्ला नार" योजना के अंतर्गत इस कैंप के माध्यम से पांच गांवों तक सभी योजनाओं को प्राथमिकता से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त, जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

नक्सल विरोधी अभियानों को लगातार मिल रही सफलता

15 अगस्त 2024 के बाद से अब तक दक्षिण बस्तर क्षेत्र में 07 और पश्चिम बस्तर क्षेत्र में 03, कुल 10 नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना की जा चुकी है। शासन एवं सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलवाद के खिलाफ लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

गोटपल्ली में कैंप स्थापित करने में बीजापुर जिला पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, कोबरा 202 और 206, तथा केरिपु 168वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कैंप का उद्घाटन

गोटपल्ली में नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना वरिष्ठ पुलिस एवं सुरक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। इस अवसर पर श्री सुन्दरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, जगदलपुर), श्री राकेश अग्रवाल (पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु छत्तीसगढ़ सेक्टर, रायपुर), श्री कमलोचन कश्यप (पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा), श्री देवेन्द्र सिंह नेगी (पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.), सीआरपीएफ रेंज बीजापुर), डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव (पुलिस अधीक्षक, बीजापुर), श्री विक्रम सिंह (कमांडेंट, 168वीं बटालियन, केरिपु), श्री अमित कुमार (कमांडेंट, 153वीं बटालियन), श्री सरकार राजा रमन (कमांडेंट, 170वीं बटालियन), श्री अमित कुमार (कमांडेंट, कोबरा 201), श्री अमित कुमार (कमांडेंट, कोबरा 202), श्री नरेश पवार (कमांडेंट, कोबरा 205),श्री पुष्पेंद्र सिंह (कमांडेंट, कोबरा 206) उपस्थित अधिकारियों में शामिल थे।


इसके अतिरिक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री मयंक गुर्जर, डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह (केरिपु ऑप्स रेंज बीजापुर), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आवापल्ली श्री तिलेश्वर यादव, एवं उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी श्री विनीत साहू ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates