बीजापुर - होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिले में यातायात पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना एवं यातायात नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार साहू के मार्गदर्शन में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने, तीन सवारी बैठाने, सीट बेल्ट का उपयोग न करने सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 37 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इनसे 12,300 रुपये समन शुल्क के रूप में वसूले गए।
त्योहारों को देखते हुए यातायात नियमों के पालन को लेकर और अधिक सख्ती बरती जाएगी। विशेष रूप से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि होली के उत्सव के दौरान वाहन चलाते समय सतर्क रहें, नशे में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
होली के जश्न में लापरवाही न बरतें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सभी लोग सुरक्षित रूप से त्योहार मना सकें।


