मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 70 जोड़ों ने लिए सात फेरे, गाजे-बाजे के साथ संपन्न हुआ विवाह समारोह

0



बीजापुर - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज बीजापुर मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 70 जोड़े नवदंपति विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। इनमें 29 जोड़े हिन्दू रीति-रिवाज, 03 ईसाई रीति-रिवाज, और 38 जोड़े आदिवासी परंपरा के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे।



आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिला बड़ा संबल



मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के लिए संतान विवाह का सपना साकार कर दिया। इस योजना के तहत वर-वधू और उनके परिवारों को न केवल विवाह आयोजन के खर्च से राहत मिली, बल्कि उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया। महंगे और भव्य विवाह आयोजनों के बोझ से मुक्ति दिलाने वाली इस योजना से जुड़े नवदंपतियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।


योजना से मिले आर्थिक लाभ एवं सुविधाएं



राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक नवदंपति के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस राशि के अंतर्गत कपड़े, गहने, श्रृंगार सामग्री और वरमाला का प्रबंध किया जाता है। वधू के बैंक खाते में 35,000 रुपये सीधे अंतरित किए जाते हैं।


इससे वर-वधू को नई जिंदगी की शुरुआत करने में आर्थिक सहारा मिला। योजना से लाभान्वित नवदंपति सत्यवती ककेम, मड़कम सुनील, प्रियंका मड़वी, अर्जुन सोड़ी सहित अन्य जोड़ों ने सरकार का धन्यवाद किया और इस पहल को एक ऐतिहासिक कदम बताया।


जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शंकरैया माड़वी, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates