सुकमा - जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली और इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम 28 मार्च को नक्सल विरोधी सर्च अभियान पर निकली।
सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अभियान के तहत आज 29 मार्च की सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।
मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


