ग्राम पंचायत चेरपल्ली में उपसरपंच बने वासम हेमंत, 3 वोटों से मिली जीत

0

 


बीजापुर - भोपालपटनम ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेरपल्ली में उपसरपंच पद के लिए चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस चुनाव में वासम हेमंत ने अपने प्रतिद्वंदी श्रीमती मट्टी पदमा को हराकर ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद पर जीत दर्ज की।


शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान


ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद के लिए दो प्रत्याशियों वासम हेमंत और मट्टी पदमा ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रही। पंचायत के पंचों द्वारा मतदान किया गया, जिसमें कुल 15 मत डाले गए। मतदान प्रक्रिया के दौरान ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


वासम हेमंत को 9 और मट्टी पदमा को 6 मत मिले




मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी डी.आर. बंजारे और पंचायत सचिव तलाण्डी निम्मैया की देखरेख में परिणाम घोषित किया गया। परिणाम के अनुसार, वासम हेमंत को 9 मत मिले, जबकि मट्टी पदमा को 6 मत प्राप्त हुए। इस जीत के साथ वासम हेमंत ने उपसरपंच पद हासिल कर लिया।


ग्रामवासियों और समर्थकों में खुशी की लहर



वासम हेमंत के विजयी होने के बाद समर्थकों और ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जाहिर की। ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित उपसरपंच ग्रामीण विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगे। अपनी जीत के बाद वासम हेमंत ने सभी पंचों और ग्रामवासियों का धन्यवाद दिया।


चुनाव प्रक्रिया में पंचों और अधिकारियों की अहम भूमिका




चुनाव अधिकारी डी.आर. बंजारे और पंचायत सचिव तलाण्डी निम्मैया की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ। पंचायत चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने में प्रशासनिक अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।


ग्राम पंचायत चेरपल्ली में विकास की नई उम्मीदें


इस चुनाव के परिणाम के बाद चेरपल्ली ग्राम पंचायत में नए नेतृत्व के साथ विकास की नई उम्मीदें जगी हैं। ग्रामवासियों को उम्मीद है कि  सरपंच श्रीमती वासम स्वर्णा, उपसरपंच वासम हेमंत ग्राम पंचायत के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जनकल्याण योजनाओं को गति देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates