नेशनल पार्क एरिया में कठिनाइयों के बावजूद ग्रामीणों तक पहुंची चिकित्सा सेवा, 1127 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

0



बीजापुर - जिले के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नेशनल पार्क एरिया में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया। श्रीमान कलेक्टर संबित मिश्रा के आदेशानुसार एवं भोपालपटनम बीएमओ डॉ. चलापति के मार्गदर्शन में दिनांक 5 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 तक उप स्वास्थ्य केंद्र केरपे के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।



स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विषम परिस्थितियों में भी सेवा जारी रखी और उन क्षेत्रों में पहुंची, जहां परिवहन की सुविधा नहीं थी। दुर्गम पहाड़ियों और कठिन रास्तों को पार करते हुए, चिकित्सा दल ने फरसनार, करकावाड़ा, गोडनूगुर, दुडेपल्ली, मरकुड और केरपे जैसे 6 ग्रामों में शिविर लगाकर 1127 ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार, व्यापक सेवाओं से ग्रामीणों को राहत




शिविर में गर्भवती महिलाओं की ANC जांच, बच्चों का टीकाकरण, 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की बीपी और शुगर जांच, मलेरिया परीक्षण, स्कूली बच्चों की सिकलिंग जांच सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

इस स्वास्थ्य शिविर में बीपी मरीज, शुगर मरीज, बुखार ग्रस्त मरीज, मलेरिया (PF) (PV), सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, कमर दर्द, शरीर दर्द, खुजली के मरीज, कमजोरी की शिकायत, गर्भवती महिलाओं की ANC जांच, ANC पंजीयन कुल मिलाकर 1127 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया।

इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण संबंधी समस्याओं और शारीरिक कमजोरी जैसी स्वास्थ्य चुनौतियां अधिक हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से इन रोगों की पहचान और समय पर उपचार संभव हो पाया।

स्वास्थ्य सेवा में समर्पित टीम, कड़ी मेहनत से मिली सफलता




इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. पी. चंद्रशेखर के नेतृत्व में डॉ. गरिमा वट्टी, श्री सुनील हरदेल, श्री अजय कंवर, कु. भारती कृषक, हेमलता मंडावी, कु. प्रतिमा हुपेंडी, ब्रिजेश कोरम, श्रीमती नागुबाई, सुपरवाइजर श्रीमती सरिता चिड़ेम, श्री गजेंद्र बुरका, MT श्रीमती बबीता समेत केरपे के सभी मितानिनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन कर्मियों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया और पैदल यात्रा कर उन स्थानों तक पहुंचे, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की बेहद जरूरत थी।

ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत, स्वास्थ्य टीम का किया आभार व्यक्त 



शिविर से ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं, जिससे कमर दर्द, शरीर दर्द, खुजली और कमजोरी जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को तत्काल राहत दी गई। गर्भवती महिलाओं को ANC जांच और परामर्श उपलब्ध कराकर सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा दिया गया।

ग्रामवासियों ने इस स्वास्थ्य शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया और प्रशासन एवं चिकित्सा दल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग भी की, जिससे गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़े और लोग स्वस्थ रह सकें।

स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय प्रयास

यह शिविर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के समर्पित प्रयासों का परिणाम था, जिसने सैकड़ों ग्रामीणों को राहत पहुंचाई। 

इस शिविर ने यह साबित कर दिया कि कठिनाइयों के बावजूद, जब संकल्प मजबूत हो, तो स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा सकती हैं।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates