भोपालपटनम - श्री कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित बीपीएल (भोपालपटनम प्रीमियर लीग) सेशन-3 का फाइनल मुकाबला डज़लर स्टार भोपालपटनम और फेयरलेस फाइटर बीजापुर के बीच खेला गया। मुकाबले में डज़लर स्टार ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फेयरलेस फाइटर बीजापुर की टीम डज़लर स्टार के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई। 83 रनों पर 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन अंतिम जोड़ी ने 30 महत्वपूर्ण रन जोड़ते हुए टीम को 114 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
डज़लर स्टार के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डज़लर स्टार की टीम को ओपनर इरफान खान और सोनल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए मैच को अपने नियंत्रण में रखते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।
समापन समारोह में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री शैलेश केतारप, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.आर. पुजारी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. जुगनू नेताम, इंजीनियर गोकुल पात्र और पार्षद श्री विजार खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष श्री रविंद्र आनकारी, श्री मकबूल अहमद, श्री ए. सुधाकर, पत्रकार श्री रवि रापर्ती और कोषाध्यक्ष श्री महेश शेट्टी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विजेता टीम डज़लर स्टार भोपालपटनम को 1,20,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता फेयरलेस फाइटर बीजापुर को 60,000 रुपये नकद और ट्रॉफी दी गई।
इस शानदार आयोजन को सफल बनाने में मिन्हाज़ अहमद, अरुण कश्यप, इरफान खान, हमराज अली, विल्सन डेविड, तौसीफ, आशु आदि का सहयोग सराहनीय रहा।



