बीजापुर में माओवादी संगठन हो रहा कमजोर, 28 लाख के इनामी 9 माओवादियों सहित 19 ने किया आत्मसमर्पण

0

 


बीजापुर - छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति और विकास कार्यों का असर अब दिखने लगा है। 2 दिन पूर्व बीजापुर और सुकमा जिले के 64 माओवादियों ने तेलंगाना की भद्राद्री में जाकर आत्मसमर्पण समर्पण किया था। इसी क्रम में आज बीजापुर जिले में माओवादी संगठन से जुड़े 19 सदस्यों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें PLGA बटालियन नम्बर 01 के पीपीसीएम देवा पदम और उनकी पत्नी दुले कलमू शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, AOB डिवीजन और पामेड़ एरिया कमेटी के 28 लाख रुपये के इनामी 9 माओवादी भी आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं।


आत्मसमर्पित माओवादी के नाम व पद


1. देवा पदम पिता स्व0 लखमू पदम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा पदमपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- बटालियन नम्बर 01 पीपीसीएम, ईनाम -08.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय


2. दुले कलमू पति देवा पदम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा पदमपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम – बटालियन नम्बर 01 के कंपनी नम्बर 01 की पार्टी सदस्य, ईनाम 08.00 लाख, वर्ष 2018 से सक्रिय


3. सुरेश कटटाम पिता स्व0 सुरैया कटटाम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी नेलाकांकेर,स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम एसीएम, ईनाम 05.00 लाख , वर्ष 2020 से सक्रिय


4. सोनी पूनेम पिता बिच्चेम पूनेम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरसागुड़ा स्कूलपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम AOB डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 01 पार्टी सदस्या, ईनाम -02.00 लाख, वर्ष 2013 से सक्रिय


5. नारायण कटटाम पिता सुरैया कटटाम उम्र 35 वर्ष निवासी नेलाकांकेर स्कूलपारा थाना उसूर, पदनाम कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम -01.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय


6. अंदा माडवी पिता हड़मा माड़वी उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमलापुर थाना उसूर, पदनाम कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2001 से सक्रिय


7. बामी कुहरामी पिता पाण्डू कुहरामी उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया, निवासी कमलापुर पाउरगुड़ा थाना उसूर , पदनाम कमलापुर आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 1996 से सक्रिय


8. शंकर कड़ती पिता कन्ना कड़ती उम्र 45 वर्ष जाति दोरला निवासी लिंगापुर स्कूलपारा थाना उसूर, पदनाम लिंगापुर आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2020 से सक्रिय


9. मुन्ना पोड़ियाम पिता चिन्नाबी पोड़ियाम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका स्कूलपारा थाना उसूर, पदनाम मारूड़बाका आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2002 से सक्रिय


10. नागा कटटम पिता लच्छा कटटम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमलापुर थाना उसूर, पदनाम कमलापुर आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय


11. मल्ला कुंजाम पिता मुत्ता कुंजाम उम्र 40 वर्ष जाति दोरला निवासी मारूड़बाका बंजारीपारा थाना उसूर, पदनाम मारूड़बाका आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2011 से सक्रिय


12. नरसिंह राम पोड़ियाम पिता लक्ष्मैया उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी उड़तामल्ला पटेलपारा थाना पामेड़ पदनाम- कंचाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2001 से सक्रिय


13. शंकर माड़वी पिता सुंदर माड़वी उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमलापुर जोनागुड़ा पारा थाना उसूर, पदनाम - कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2001 से सक्रिय


14. लखमा ताती पिता राजू ताती उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमलापुर पाउरगुड़ा थाना उसूर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1996 से सक्रिय


15. पाण्डू माड़वी पिता देवा माड़वी उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमलापुर जोनागुडापारा थाना उसूर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन डिप्टी कमाण्डर, वर्ष 2006 से सक्रिय


16. जोगा सोढ़ी पिता हुंगा सोढ़ी उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमलापुर पाउरगुड़ा थाना उसूर जिला बीजापुर पदनाम कमलापुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1996 से सक्रिय


17. पिड़गा कटटम पिता स्व0 लच्छा कटटम उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी कमलापुर, पदनाम कमलापुर आरपीाीस डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 1996 से सक्रिय


18. एर्रा सोढ़ी पिता स्व0 लच्छा सोढ़ी उम्र 49 वर्ष जाति दोरला निवासी कमलापुर मोडियमपारा थाना उसूर, पदनाम कमालापुर आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 1996 से सक्रिय


19. चिन्नाबी काका पिता नरसा काका उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका बंजारीपारा थाना उसूर, पदनाम मारूडबाका आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय


आत्मसमर्पण के आंकड़े


वर्ष 2025 में अब तक 84 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, 137 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, और 56 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को प्रोत्साहन स्वरूप 25,000 रुपये नगद प्रदान किए गए हैं, जो छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का हिस्सा है।


छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के लिए एक नई पुनर्वास नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत उन्हें वित्तीय सहायता, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह नीति माओवादियों को आत्मसमर्पण करने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।


बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने बताया कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले फायदों ने कई नक्सलियों को आकर्षित किया है। नक्सलियों के परिवार वाले भी उन्हें वापस लाना चाहते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।  


इन आत्मसमर्पणों से माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है, और नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना साकार रूप ले रही है।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates