बीजापुर (11 मार्च 2025) - कलेक्टर श्री संबित मिश्रा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बस्तर पंडुम 2025 के गरिमामय एवं सफल आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर ने अधिक से अधिक गांवों के प्रतिभागियों को इस पारंपरिक महोत्सव में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा।
बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों में गति लाने और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नियद नेल्लानार क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर ने नियद नेल्लानार क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने परिवार सर्वेक्षण, आधार कार्ड, राशन कार्ड, एवं आयुष्मान कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, क्षेत्र में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राशन दुकानों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण भी प्राथमिकता से करने को कहा गया।
ब्लड बैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता हेतु विशेष अभियान
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने जिला अस्पताल एवं ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान में आम नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल सहित विभिन्न जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी, सभी अनुभागों के एसडीएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
बस्तर पंडुम 2025 को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस सांस्कृतिक पर्व से जोड़ा जा सके।



