बस्तर में गूंजे गोलियों के जवाब, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ में मचाया तहलका!
छत्तीसगढ़ - बस्तर की घने जंगलों में एक और ऐतिहासिक दिन! सुरक्षाबलों ने नक्सल आतंक का किला ध्वस्त कर दिया है। बीजापुर और कांकेर के दुर्गम जंगलों में हुए भीषण मुठभेड़ों में 30 खूंखार नक्सली ढेर हो गए। वर्षों से दहशत का पर्याय बने ये उग्रवादी अब इतिहास का हिस्सा बन गए हैं। यह केवल एक मुठभेड़ नहीं, बल्कि बस्तर को नक्सल मुक्त करने की ओर बढ़ता एक और सशक्त कदम है।
बीजापुर में 'ऑपरेशन अंड्री': नक्सलियों का किला ध्वस्त, 26 की सफाई!
बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्सली कैडर को चारों ओर से घेर लिया। पहाड़ियों से निकलने का हर रास्ता बंद था। सुबह की पहली किरण के साथ ही AK-47 और SLR की गूंज ने जंगल को हिला दिया। नक्सलियों ने बचने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों की चौतरफा घेराबंदी के सामने वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। मुठभेड़ करीब 10 घंटे चली और अंत में 26 नक्सली ढेर हो गए।
सुरक्षा बलों ने एक सफल अभियान में 13 नंबर प्लाटून का पूरी तरह से खात्मा कर दिया है। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने न केवल नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त किया बल्कि उनके AK-47, SLR, INSAS, 303 राइफल, और रॉकेट लॉन्चर जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। इससे नक्सलियों की क्षमता को बड़ा झटका लगा है।
बस्तर के वीर जवान की शहादत – राजू ओयम का बलिदान अमर रहेगा!
इस वीरता के संग्राम में बीजापुर DRG के बहादुर जवान राजू ओयम ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वे ग्राम - बोड़गा, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर के रहने वाले थे और नक्सलवाद के खिलाफ कई अभियानों का हिस्सा रह चुके थे।
कांकेर - 4 नक्सली मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी
कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। छोटेबिटिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा, कुरुषकोड़ो और पांगुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह 8:00 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई। शाम तक चलने वाली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों के शव, ऑटोमैटिक हथियार, नक्सली साहित्य और गोला-बारूद, संचार उपकरण भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया।
बस्तर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन
बस्तर संभाग में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों ने 2025 के पहले 78 दिनों में कुल 97 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है।
"सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG / STF / Bastar Fighters / CoBRA / CRPF / BSF / ITBP / CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।" - श्री सुन्दरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक) बस्तर रेंज
सरकारी प्रयासों से बस्तर के गांवों में बदलाव की बयार बह रही है। जहां कभी खौफ का माहौल था, वहां अब विकास की नई सुबह हो रही है।



