बीजापुर - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। इनमें एक उप अभियंता और तीन सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सौंपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने, समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने और कारण बताओ सूचना पत्र का संतोषजनक उत्तर न देने का आरोप है।
जिला सीईओ ने इन अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब संबंधित अधिकारियों ने पीएम आवास योजना के तहत दिए गए कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया और कई महत्वपूर्ण बैठकों, जिनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षाएं भी शामिल थीं, में अनुपस्थित रहे।
इसके अलावा, जब इन अधिकारियों से उनके कार्यों में लापरवाही को लेकर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, तो उन्होंने या तो जवाब नहीं दिया या फिर दिया गया उत्तर असंतोषजनक पाया गया। इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराना है, उसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

