बीजापुर - सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए 3 किलोग्राम वजनी प्रेशर आईईडी को केरिपु 199 वाहिनी की बॉम्ब डिस्पोजल टीम ने डिटेक्ट कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पीड़िया से केरिपु 199 वाहिनी की टीम डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। यह टीम पीड़िया से मुतवेंडी मार्ग की ओर गश्त कर रही थी। इसी दौरान, कैम्प से लगभग 800 मीटर की दूरी पर केरिपु 199 की बीडी टीम ने संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए इलाके की तलाशी ली, जिसमें एक प्रेशर आईईडी बरामद हुआ।
IED को सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय
बीडी टीम ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए मौके पर ही आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। यह विस्फोटक माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। लेकिन जवानों की सूझबूझ और सतर्कता के कारण उनकी यह साजिश नाकाम हो गई।
माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से उनके नापाक मंसूबे बार-बार विफल हो रहे हैं। इस सफलता के बाद इलाके में गश्त और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके।


