गंगालूर के जंगलों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

0

 
फाइल फोटो 

बीजापुर - जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार, 1 फरवरी की सुबह, तोड़का इलाके में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव बरामद किए। मारे गए नक्सलियों के पास से INSAS राइफल, BGL लॉन्चर सहित कई स्वचालित हथियार भी बरामद हुए हैं। 


मुठभेड़ सुबह लगभग 8:30 बजे शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों को गंगालूर क्षेत्र के तोड़का और कोरचोली के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप 8 नक्सलियों को मार गिराया गया।


मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और गश्त व तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है ताकि शेष नक्सली गतिविधि को समाप्त किया जा सके। अधिकारियों के मुताबिक, संभावना है कि और भी नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं, जो जंगलों में छिपे हो सकते है।


सुरक्षाबल पूरी तैयारी के साथ नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने में लगे हैं। इस सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है और नक्सलवाद के खिलाफ उनकी मुहिम को और मजबूती मिली है।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates