तेलंगाना की 141 लीटर अवैध शराब जब्त, लेकिन छत्तीसगढ़ की शराब, के माफियाओं पर, कब गिरेगी गाज?

0

 


बीजापुर - जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आबकारी विभाग ने 31 जनवरी को बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान ग्राम रूद्रारम, थाना भोपालपटनम में पागे सत्यम के घर से भारी मात्रा में तेलंगाना की अवैध शराब विक्रय हेतु रखी गई 141.01 बल्क लीटर को जब्त किया गया।


अलग-अलग ब्रांड के शराब जप्त


इस कार्रवाई में अलग-अलग ब्रांड की शराब जब्त की गई, जिसमें 96 नग गुड डे व्हिस्की पाव (प्रत्येक 180ml), 1 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की बोतल (750ml ), 18 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की अदद्दा (प्रत्येक 375 ml), 23 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की पाव(प्रत्येक 180ml), 191 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की प्रत्येक 90ml, 74 नग किंगफिशर बीयर प्रत्येक 650ml, 39 नग नॉक आउट प्रत्येक बियर 650 ml, 33 नग हेवर्ड 5000 बीयर शामिल हैं। इस जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत ₹68,160 आंकी गई है।


तेलंगाना की शराब पर कड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के अवैध शराब में क्यों ढील?




इस मामले में आरोपी पागे सत्यम (37 वर्ष), निवासी ग्राम रूद्रारम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


गौरतलब है कि प्रशासन तेलंगाना से आने वाली शराब पर तो सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ही अवैध रूप से बिक रही शराब पर वैसी ही कठोर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही? ग्रामीण और शहरी इलाकों में अवैध शराब के ठिकाने लगातार सक्रिय हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई अपेक्षाकृत कम देखी जाती है।


कलेक्टर और आबकारी अधिकारियों की अगुवाई में कार्रवाई


बीजापुर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देश पर तथा उपायुक्त आबकारी श्री आशीष कोसम एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।


इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, आबकारी आरक्षक भरत वट्टी एवं शिवनारायण सेठिया, नगर सैनिक मनोज एक्का ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


क्या आगे भी होगी ऐसी ही सख्ती?


तेलंगाना से तस्करी कर लाई जा रही शराब पर कठोर कार्रवाई करना सराहनीय है, लेकिन स्थानीय स्तर पर बेची जा रही अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ भी इसी तरह की मुहिम जरूरी है। अगर प्रशासन इसी सख्ती से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने की ठान ले, तो निश्चित रूप से समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates