बीजापुर - सुरक्षा बलों ने माओवादियों की खतरनाक साजिश को समय रहते विफल कर दिया है। थाना आवापल्ली और केरिपु 229 वाहिनी की संयुक्त टीम ने मुरदण्डा पगडंडी मार्ग से बीयर बॉटल में छिपाकर लगाए गए 2 IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
कैसे हुई साजिश का पर्दाफाश?
सुरक्षा बल आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थे। इसी दौरान केरिपु 229 वाहिनी की बीडी (बम निरोधक) टीम ने सतर्कता दिखाते हुए मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग पर संदिग्ध वस्तु को देखा। जांच करने पर पता चला कि माओवादियों ने बीयर बॉटल का इस्तेमाल कर विस्फोटक उपकरण तैयार किया था।
मौके पर नष्ट की गई IED
सुरक्षा बलों ने न केवल इन विस्फोटकों को समय पर बरामद किया बल्कि उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट भी कर दिया। इस कार्रवाई ने साबित कर दिया कि माओवादियों की साजिशें अब सुरक्षा बलों की सतर्कता के सामने टिक नहीं सकतीं।
सुरक्षा बलों की सूझबूझ को सलाम
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से संभावित बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनकी सतर्कता और साहस से जनता महफूज़ है। माओवादियों की हर चाल अब उनके खिलाफ ही जाएगी।

