बीजापुर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की भोपालपटनम इकाई ने देश के वीर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन बालक छात्रावास भोपालपटनम में किया गया, जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रावास के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट के मौन से हुई। इसके बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद जवानों के अदम्य साहस और देशभक्ति को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत गुरला ने कहा, "देश के वीर जवानों का बलिदान हम सभी को यह सिखाता है कि अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें। हमें उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और देश की सुरक्षा व विकास में अपना योगदान देना चाहिए।"
कार्यक्रम के अंत में दीपांशु डामुर, महेश तमडी, सिद्धार्थ यालम, सौरभ काका और छात्रावास के विद्यार्थियों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे कार्यक्रम में गहरी संवेदना और राष्ट्रभक्ति का माहौल रहा।

