नक्सली हमले में शहीद तुलेश्वर राणा - परिजनों को सौंपे गए पार्थिव शरीर के अवशेष

0

 


बीजापुर - दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्च अभियान से दिनांक 06 जनवरी 2025 को लौट रही सुरक्षा बलों की टीम पर नक्सलियों ने कायराना हमला किया था। 


इस दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी के एक चारपहिया वाहन को आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया। इस हमले में 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा ने वीरगति प्राप्त की।


07 जनवरी 2025 को शहीद जवानों और वाहन चालक के पार्थिव शरीर को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में अंतिम सलामी देकर ससम्मान विदाई दी गई। इस मौके पर क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, और स्थानीय नागरिकों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


आईईडी ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि सभी शहीदों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। घटना के बाद से ही सुरक्षा बलों और गोताखोरों की टीमें आसपास के क्षेत्र में गहन सर्च अभियान चला रही थीं। 


08 जनवरी 2025 को सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के कुछ अवशेष अंबेली नाले में मिले, जिन्हें विधिक और फॉरेंसिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कार्यवाही हेतु आज परिजनों को सौंप दिया गया।


घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुए, सभी भौतिक साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है। सुरक्षा बल इस हमले की जांच में जुटे हैं और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates