महादेव घाट में माओवादियों का प्रेशर IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल

0

 



छत्तीसगढ (बीजापुर) - माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में आज सुबह एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया। सीआरपीएफ की 196वीं वाहिनी की टीम महादेव घाट से जंगलों में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर लगाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया, जिससे सीआरपीएफ के जवान हेड कांस्टेबल राकेश कुल्लू घायल हो गए।


एरिया डॉमिनेशन के तहत सीआरपीएफ की टीम जंगलों में माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने और इलाके को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निकली थी। टीम जैसे ही जंगल के एक क्षेत्र में पहुंची, माओवादियों द्वारा जमीन में दबाकर रखे गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण HC RO राकेश कुल्लू घायल हो गए जो की ग्राम काब्जा, जिला गुमला, झारखंड के निवासी हैं।


घटना के तुरंत बाद, जवानों ने घायल साथी को प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल, बीजापुर में भर्ती कराया।


घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। माओवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है। अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।


माओवादी अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। जंगलों में गश्त कर रहे जवान इन छिपे हुए खतरों का सामना करते हैं। हालांकि, सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से इस हमले में बड़ा नुकसान टल गया।


पुलिस और प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सुरक्षा इंतजाम और कड़े किए जा रहे हैं। साथ ही, माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates