जिला सीईओ श्री हेमंत नंदनवार ने व्यापारियों से की विशेष चर्चा
छत्तीसगढ (बीजापुर) - ग्रामीण क्षेत्रों के बेघरों को पक्का आवास दिलाने के उद्देश्य से जिले में इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हजार नए आवास स्वीकृत किए गए हैं। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार के नेतृत्व में हितग्राहियों को निर्माण सामग्री बाजार मूल्य से कम दर पर उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
निर्माण सामग्री की सस्ती उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास
जिला कार्यालय के इंद्रावती सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला सीईओ ने छड़, सीमेंट, ईंट आदि के व्यापारियों को इस योजना के तहत सामग्री आपूर्ति में सहयोग के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हितग्राही को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में दी जा रही है। लेकिन यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि निर्माण सामग्री उचित कीमत पर उपलब्ध हो ताकि हितग्राही समय पर अपने आवास का निर्माण पूरा कर सकें।
व्यापारियों ने दिया भरोसा
बैठक में व्यापारियों ने हितग्राहियों को उचित दरों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने सामूहिक सामग्री वितरण का सुझाव दिया, जिससे भाड़ा खर्च को कम किया जा सके और सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।
व्यापारी और अधिकारी की उपस्थिति
बैठक में जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री ईश्वर सोनी, रेत परिवहन संघ अध्यक्ष श्री गिरधारी राठी, और अन्य प्रमुख व्यापारी जैसे श्री जय कुमार नायर, श्री दिनेश केला, श्री गोवर्धन कटला, श्री संजय जैन, व श्री हरि रेड्डी ने अपनी भागीदारी दर्ज की।
इस अवसर पर आरईएस के ईई श्री रमेश कुमार नेताम, एसडीओ भोपालपटनम श्रीमती रंजिता अरगले, एसडीओ भैरमगढ़ श्री राजेश मार्कण्डेय, और जिला समन्वयक श्री गंभीर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन की यह पहल क्यों है महत्वपूर्ण?
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 5 हजार आवासों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में बेघरों को पक्के मकान मिल सकेंगे। उचित सामग्री आपूर्ति और सस्ती दरों की व्यवस्था से हितग्राहियों को राहत मिलेगी और यह योजना अपने निर्धारित समय सीमा में पूरी हो सकेगी।

