सर्व पिछड़ा वर्ग समाज भोपालपटनम तहसील इकाई का गठन, गिरजा शंकर तामडी़ बनाये गया अध्यक्ष

0


बीजापुर - सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक भोपालपटनम में आयोजित की गई, जिसमें तहसील इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक का आयोजन समाज की कार्यकारिणी को मजबूत और विस्तारित करने के उद्देश्य से किया गया, क्योंकि विगत कुछ वर्षों से कार्यकारिणी में कोई विस्तार नहीं हुआ था।

समाज के पूर्व अध्यक्ष तामडी नागैया जी के देहांत के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में आनकारी सुधाकर जी को जिम्मेदारी दी गई थी। हाल ही में जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद अब तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गिरिजा शंकर तामडी को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज भोपालपटनम तहसील के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

बैठक में तहसील संरक्षक नागोराव गुरला, तहसील उपाध्यक्ष सुनील गुरला, ताटी नारायण, गुरला नागेश्वर, सचिव महेश शेट्टी, कोषाध्यक्ष श्रीनंद कुमार मारकोंडा, सह-सचिव बीनाबोईना, मीडिया प्रभारी रवि रापर्ती को ब्लॉक कार्यकारिणी के रूप में मनोनीत किया गया।




कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्रीरामलाल यादव, जिला सचिव जितेंद्र कोण्ड्रा, विश्वकर्मा जी, कोषाध्यक्ष वी.आर. पडाला, और प्रताप यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

तहसील के अंतर्गत समाज के प्रमुख सदस्यों ने बैठक में भाग लिया, जिनमें आनकारी सुधाकर, नीलम गणपत, आनकारी रवि, टी. लक्ष्मण मूर्ति, कामेश्वर अग्गी, अग्गी संतोष, कोयलकर श्रीनिवास, लंकल रामचंद्रम, पुप्पाला पुरुषोत्तम, प्रकाश निष्ठुरी, मदास चंद्रशेखर, पेंडियाला नंदू, अखिलेश गुरला, तालापल्ली विलास, नीलम संजीव, लिंगम राममूर्ति, ओदेश राव, साईं चेट्टी, और बी. प्रशांत प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बैठक में समाज के विकास, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों ने समाज के उद्देश्यों और एकजुटता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और आगामी योजनाओं की घोषणा के साथ हुआ।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates