बीजापुर - जिले में 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ के मामले में नया अपडेट सामने आया है। माओवादियों की दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि इस मुठभेड़ में उनके 18 सदस्य मारे गए हैं, जिसमें 50 लाख के इनामी और तेलंगाना स्टेट कमेटी के चीफ कामरेड दामोदर उर्फ चोखा राव भी शामिल हैं।
सरकार ने 12 शव बरामद किए, नक्सलियों ने 6 शव ले जाने का दावा किया
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। हालांकि, माओवादियों ने दावा किया है कि कुल 18 नक्सली मारे गए हैं और वे 6 शवों को अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
मारे गए बड़े नक्सली नेता
नक्सलियों ने पुष्टि की है कि इस मुठभेड़ में उनके वरिष्ठ नेता कामरेड दामोदर (बड़े चोखा राव), जो स्टेट कमेटी मेंबर और तेलंगाना स्टेट कमेटी के चीफ मारे गए। उनके अलावा पीपीसीएम के सदस्य हुंगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव भी मारे गए हैं।
सैन्यीकृत क्षेत्र में तब्दील हो रहा बस्तर
प्रेस नोट के अनुसार, बस्तर क्षेत्र अब देश का सबसे सैन्यीकृत क्षेत्र बन चुका है। यहां 5,000 से अधिक सुरक्षाबल अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर तैनात हैं।
सरकार या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अभी तक इस प्रेस नोट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं।


