बीजापुर - जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में अवैध मदिरा के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देश और उपायुक्त आबकारी श्री आशीष कोसम के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने 17 जनवरी 2025 को यह कार्यवाही की है। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बासागुड़ा स्थित साप्ताहिक बाजार के पास एक किराना दुकान से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूचना मिलने के बाद आबकारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी तिरुपति जंघम ने शराब को अपने घर के एक कमरे में छिपा लिया और मौके से फरार हो गया।
आबकारी टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस की मदद ली और गांव के सरपंच तथा अन्य गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के घर का दरवाजा तोड़ा। वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई, जो मध्य प्रदेश और तेलंगाना में बिक्री के लिए अवैध रूप से लाई गई थी। यह शराब न केवल स्थानीय बाजार में, बल्कि अन्य राज्यों में भी अवैध रूप से बेची जा रही थी। जप्त की गई शराब में नॉन ड्यूटी पेड और ड्यूटी पेड दोनों प्रकार की शराब शामिल थीं। कुल मिलाकर 97.67 बल्क लीटर शराब जप्त की गई, जिसमें 66.17 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड शराब और 31.50 बल्क लीटर ड्यूटी पेड शराब थी।
नॉन ड्यूटी पेड शराब
273 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की,
84 नग मैकडॉवेल्स नंबर 1 व्हिस्की,
7 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की,
1 नग किंग फिशर बियर ।
ड्यूटी पेड शराब
3 नग रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की,
11 नग ब्लैक व्हिस्की,
16 नग फ्रंटलाइन व्हिस्की,
8 नग वाइट एंड ब्लू व्हिस्की,
4 नग आफ्टर डार्क व्हिस्की।
आरोपी तिरुपति जंघम के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36, और 59 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, आरक्षक शिवनारायण सेठिया, भरत वट्टी, नगर सैनिक मनोज एक्का और थाना बासागुड़ा के स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा। उनकी तत्परता और समर्पण के कारण ही यह कार्यवाही सफल हो सका।
