छत्तीसगढ़ (बीजापुर) - स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आज युवा दिवस के उपलक्ष्य में भोपालपटनम ब्लॉक अन्तर्गत भीमराव क्रिकेट क्लब, उल्लूर द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है जिसका उद्घाटन श्री गिरिजाशंकर तामडी और श्रीमती कविता कोरम ने किया गया।
इस दस दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 22 जनवरी 2025 को फाइनल मुकाबले के साथ होगा।
इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में 30,001 की नकद राशि रखी गई है, जिसे गिरिजाशंकर तामडी द्वारा स्वर्गीय श्री जीयल लक्ष्मीस्वामी की स्मृति में प्रदान किया जा रहा है। द्वितीय पुरस्कार 15,001 श्रीमती कविता कोरम द्वारा स्वर्गीय श्री अबैया कोरम की स्मृति में प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर गिरिजाशंकर तामडी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को स्मरण करते हुए कहा, "आज राष्ट्रीय युवा दिवस है। यह दिन हमारे लिए गौरवशाली है क्योंकि स्वामी विवेकानंद जी, जिन्होंने युवा अवस्था में ही भारत को विश्व मंच पर गौरवान्वित किया, का जन्मदिवस है। सभी युवाओं को उनके आदर्शों का पालन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।" उन्होंने विवेकानंद जी के प्रसिद्ध वाक्य "उठो, जागो और तब तक प्रयास करो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो" को दोहराते हुए युवाओं को प्रेरित किया।
इस आयोजन में क्लब अध्यक्ष हेमंत बोरे, उपसरपंच बापूराव मिच्चा, क्लब सचिव संजय मडे, संतोष मिच्चा, बक्कैया चिडेम, महेंद्र झाडी और अनिल चिडेम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



