
छत्तीसगढ (बीजापुर) - जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 02 महिला माओवादियों सहित कुल 05 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और माओवादी सामग्रियां भी जब्त की हैं।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि 11 जनवरी 2025 को सुरक्षा बलों को मद्देड़ थाना क्षेत्रांतर्गत बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई।
12 जनवरी की सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच बंदेपारा-कोरंजेड के घने जंगलों में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रही। यह मुठभेड़ दोपहर 3-4 बजे तक चली। इसके बाद सुरक्षा बलों ने माओवादियों के शव बरामद करने के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर क्षेत्र सुंदरराज ने बताया की मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्रियों में 01 SLR राइफल, 01 12-बोर गन, 02 सिंगल शॉट राइफल, 01 BGL लॉन्चर, और 01 देशी भरमार गन शामिल हैं। इसके अलावा विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और अन्य नक्सल सामग्रियां भी बरामद की गई हैं।
मुठभेड़ में मारे गए 02 महिला और 03 पुरुष माओवादियों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों की पहचान के बाद उनके संगठन और गतिविधियों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
