सर्पदंश से पीड़ित के परिजन को मिली 4 लाख की आर्थिक सहायता

0

 


बीजापुर - प्राकृतिक आपदा के तहत पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने एक अहम निर्णय लिया है।


राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत, सर्पदंश से हुई मृत्यु के एक मामले में मृतक शंकर वाचम के निकटतम परिजन उनकी पत्नी श्रीमती सोमली वाचम को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।


मृतक शंकर वाचम ग्राम पोनोडवाया, पटेलपारा के निवासी थे। उनके परिवार को यह सहायता उनके दुखद निधन के बाद प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि इस राशि का भुगतान श्रीमती सोमली वाचम के बैंक खाते में DBT के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates