मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना - भोपालपटनम और आवापल्ली में 90 जोड़े बने जीवनसाथी, जनप्रतिनिधियों ने दी आशीर्वाद

0

 



छत्तीसगढ़ (बीजापुर) - मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भोपालपटनम और आवापल्ली में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में कुल 90 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।


भोपालपटनम में 40 जोड़ों का विवाह




भोपालपटनम ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह में कुल 40 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर जीवन की नई शुरुआत की। इस आयोजन में आदिवासी, हिंदू और ईसाई समुदायों के जोड़ों ने अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार विवाह किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी राजकुमार उसेंडी और उनकी टीम ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए, जिन्होंने नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया।


आवापल्ली में 50 जोड़ों का परिणय




आवापल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय के सामने आयोजित सामूहिक विवाह में 50 जोड़े शामिल हुए। इनमें 44 जोड़े आदिवासी रीति-रिवाज से और 6 जोड़े ईसाई परंपरा के अनुसार विवाह बंधन में बंधे।

परियोजना अधिकारी बालेंदु देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सभी नवदम्पतियों को शासन की ओर से कपड़े, गहने और श्रृंगार सामग्री के साथ ही वधु के खाते में 35,000 की राशि अंतरित की गई। आयोजन में खर्च के लिए प्रति जोड़ा 15,000 का प्रावधान भी किया गया।


योजना बनी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सहारा


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सहारा बनी हुई है। इस योजना से दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने में मदद मिलती है। साथ ही, माता-पिता को अनावश्यक आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलती है। योजना के अंतर्गत न केवल विवाह निःशुल्क होता है, बल्कि शादी की तैयारी और अन्य खर्चों के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता भी दी जाती है।


जनप्रतिनिधियों और समाज के लोगों की उपस्थिति


भोपालपटनम के कार्यक्रम में केतारप राकेश मंडल अध्यक्ष, रिंकी कोरम नगर अध्यक्ष, रवि बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत, नीलम गणपत वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रवीण लाल कुडेम खंड शिक्षा अधिकारी, और जीवन लाल जांगड़े थाना प्रभारी भोपालपटनम समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

आवापल्ली के समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जानकी कोरसा, जनपद सदस्य अनिल बुरका, एसडीएम भूपेंद्र गावड़े, और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि नरेंद्र बुरका उपस्थित रहे।


सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आयोजन


दोनों स्थानों पर समारोह शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने नवदम्पतियों को शुभकामनाएं दीं। आयोजनों में शामिल सभी अतिथियों और स्थानीय लोगों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई, जिसे सभी ने सराहा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस सफल आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates