नगरपालिका बीजापुर में स्वच्छता अभियान तेज, वार्डों में सफाई कार्य जोरों पर

0

 


छत्तीसगढ (बीजापुर) - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप बीजापुर नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में, सीएमओ श्री बंशीलाल नुरेटी ने स्वयं विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सफाई कार्य का जायजा लिया।


इस दौरान नालियों की सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का काम प्राथमिकता से किया गया। सीएमओ ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में नियमित रूप से सफाई कराई जाए और स्वच्छता के उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जाए।


सीएमओ श्री नुरेटी ने स्वच्छता कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए कहा कि नागरिकों की भागीदारी इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण है।




Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates