सुकमा गोलापल्ली के जंगलों में मुठभेड़, DRG को मिली सफलता, एक महिला सहित तीन ACM माओवादी ढेर

0


फाइल फोटो

सुकमा - सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर DRG टीम द्वारा थाना गोलापल्ली क्षेत्र अंतर्गत जंगल-पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।


18 दिसंबर की सुबह से ही DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। इस मुठभेड़ में DRG के जवानों ने तीन माओवादी कैडरों को ढेर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार मारे गए तीनों माओवादी किस्टाराम एरिया कमेटी से जुड़े हुए ACM स्तर के कैडर थे।


मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक महिला माओवादी भी शामिल है। वहीं कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है, जो फायरिंग के दौरान जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।


मारे गए नक्सलियों की पहचान -


1. माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना उर्फ जगत - ACM, किस्टाराम एरिया कमेटी


2. सोढ़ी बंडी - ACM, किस्टाराम एरिया कमेटी


3. नुप्पो बजनी - ACM, किस्टाराम एरिया कमेटी (महिला नक्सली)


सुकमा एसपी किरण चव्हाण पूरे ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अभियान के पूर्ण होने के बाद पुलिस द्वारा आधिकारिक व विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की बात कही गई है।



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates