बीजापुर - जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 168वीं वाहिनी के जवानों ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए एक गर्भवती महिला की जान बचाई। समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराकर जवानों ने महिला और उसके गर्भस्थ शिशु दोनों को सुरक्षित किया।
घटना तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम गोटुपल्ली की है। यहां की निवासी कुंजाम उरें (23 वर्षीय) जो लगभग छह माह की गर्भवती को अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत हुई और उनकी स्थिति गंभीर हो गई। सूचना मिलते ही गोटुपल्ली स्थित फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) में तैनात सीआरपीएफ 168वीं बटालियन के जवान तत्काल सक्रिय हो गए।
जवानों ने बिना देरी किए गर्भवती महिला को सुरक्षित रूप से तर्रेम पहुंचाया, जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया। समय पर मिली चिकित्सा सुविधा से महिला और गर्भस्थ शिशु की हालत अब स्थिर और सुरक्षित बताई जा रही है।



