बीजापुर - बीजापुर और दन्तेवाड़ा जिला सीमा पर चल रहे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगलों में बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक जारी रही। सुरक्षा बलों ने अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, INSAS राइफलें, .303 राइफलें और भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद जब्त किए गए हैं, जिससे यह ऑपरेशन हाल के वर्षों की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
इस मुठभेड़ में DRG बीजापुर के तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी शामिल हैं। वहीँ, DRG के दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है।
संयुक्त अभियान में DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, CoBRA और CRPF की टीम शामिल है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और कॉर्डनिंग लगातार जारी है। उच्च अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से और भी महत्वपूर्ण सामग्री मिलने की संभावना है। ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि विस्तृत जानकारी सर्चिंग पूरी होने के बाद साझा की जाएगी।

