जनपद सदस्य दिनेश मडे का बयान - विकास के लिए काम कर रहा हूं, किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा

0



बीजापुर - भोपालपटनम ब्लॉक अन्तर्गत जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 केरपे के ग्राम पीलूर निवासी दिनेश मडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि वे वर्तमान में किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं और पूरी तरह से स्वतंत्र व निर्दलीय जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं।


उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जनता के सहयोग व आशीर्वाद से निर्वाचित हुआ। चुनाव के दौरान उनकी उम्मीदवारी को किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन प्राप्त नहीं था।


हाल ही में उन्हें लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों में यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं या बीजेपी समर्थक हैं। इस पर स्पष्टीकरण देते हुए दिनेश मडे ने कहा कि वे पहले छात्र जीवन में एनएसयूआई से जुड़े रहे हैं, लेकिन वर्तमान में किसी भी दल से संबद्ध नहीं हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य अपने क्षेत्र के विकास कार्यो में योगदान देना और जनता की सेवा करना है।


दिनेश मडे ने यह भी कहा कि उनके कुछ मित्रों को भी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, जबकि वे किसी भी पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने अपील किया है कि इस तरह का गलत और भ्रामक प्रचार बंद किया जाए तथा अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।


उन्होंने कहा "मैं पूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे किसी भी राजनीतिक दल, विशेषकर भाजपा से जोड़कर न देखा जाए।"



Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates