बीजापुर - कहते हैं कि सपने वही पूरे होते हैं जिनमें मेहनत और हौसला साथ चलता है। इस कहावत को सच कर दिखाया है भोपालपटनम की बेटी कु. नेहा पवनूरी ने। पिता स्व. पवनूरी रामन्ना और माता पवनूरी चंद्रकांता (सहायक ग्रेड–03) की सुपुत्री नेहा ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष से MBBS की सीट पाकर सबका सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
नेहा की शिक्षा यात्रा भी प्रेरणादायक रही है। पहली से आठवीं तक की पढ़ाई मधुवन पब्लिक स्कूल, फिर नौवीं से बारहवीं तक DAV स्कूल भोपालपटनम से पूरी की। डॉक्टर बनने का सपना लेकर उन्होंने S2S भिलाई से NEET-UG की तैयारी की और 2025 में शानदार सफलता अर्जित करते हुए रायगढ़ के लेट श्री लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में MBBS में प्रवेश पाया।
नेहा की इस सफलता ने परिवार और क्षेत्र को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है। नेहा की उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है।

