देशभक्ति के रंग में रंगा मोदकपल्ली शाला, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

0

मोदकपल्ली शाला में 79वां स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय आयोजन


बीजापुर - जिले के भोपालपटनम विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मोदकपल्ली में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, इसके बाद संस्था के प्रधानपाठक श्री मकबूल अहमद के निर्देशन में ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ।

ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्य, कविता पाठ और भाषण प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। बड़ी संख्या में ग्रामवासी, पालकगण एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य आयोजन में शामिल हुए।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राममूर्ति तलांडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण तलांडी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सन्टी टिंगे पंच, श्री तलांडी गणपत, श्री तलांडी कर्नेश, श्री नरेंद्र एंजा पंच एवं शिक्षाविद् श्री तलांडी रामचंद्रम मौजूद रहे। मंच संचालन श्री अनिल जाटव एवं श्री कान्तैया यालम ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कक्षा पाँचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पेन देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री मकबूल अहमद सहित श्री अनिल जाटव, श्री कान्तैया यालम, श्री आलम कामेश्वर, श्रीमती एम. सुनीता, श्री कोरम वेंकटेश्वर, श्रीमती ईमला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मध्यान्ह भोजन समिति एवं अंशकालिक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates