पामेड़ और तर्रेम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, माओवादी स्मारक ध्वस्त, हथियार व विस्फोटक बरामद

0


बीजापुर - जिले के पामेड़ और तर्रेम थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। उड़तामल्ला के जंगल में माओवादियों द्वारा निर्मित एक स्मारक को ध्वस्त किया गया, जबकि कोमटपल्ली के जंगल से हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई।

थाना पामेड़ क्षेत्र के गुंडराजगुड़ेम, बड़सेनपल्ली, मंगलतोर और उड़तामल्ला की ओर माओवादी विरोधी अभियान के तहत कोबरा 208, केरिपु 228 और जिला सुकमा से कोबरा 203 बटालियन की संयुक्त टीमें रवाना हुई थीं। अभियान के दौरान उड़तामल्ला के जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ थाना तर्रेम क्षेत्र के कोमटपल्ली में जिला बल व केरिपु की 170वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली के जंगलों की सघन तलाशी ली। इस दौरान बड़े-बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। बरामद सामग्रियों में भरमार बंदूक, बीजीएल राउंड, बीजीएल पार्ट्स, विस्फोटक निर्माण सामग्री (PEK, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर), एम्युनेशन पोच, विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर, आरी ब्लेड और स्पीकर शामिल हैं।

इस अभियान के तहत क्षेत्र में माओवादियों के अस्थायी और ट्रेनिंग कैम्प को भी नष्ट कर दिया गया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कार्रवाई माओवादी गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates