बीजापुर - जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला अब खुलकर राजनीतिक तकरार का मुद्दा बन गया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार, जिला प्रशासन और खनिज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के संरक्षण में जिले का प्राकृतिक संसाधन खुलेआम लूटा जा रहा है और इसकी कीमत आम जनता चुका रही है।
विधायक मंडावी ने कहा कि भोपालपटनम क्षेत्र में कथित भाजपा नेता एवं रेत ठेकेदार गौतम राव के खिलाफ प्रशासन ने 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना रेत के अवैध भंडारण और परिवहन को लेकर लगाया गया था। लेकिन आज तक न तो यह राशि वसूल की गई और न ही जब्त रेत की नीलामी की गई। इसके बावजूद ठेकेदार रोजाना दर्जनों ट्रक रेत तेलंगाना और महाराष्ट्र भेज रहा है।
उन्होंने सवाल उठाया कि "जब सरकार ने जुर्माना लगाया तो उसे वसूल क्यों नहीं किया गया? जब रेत जब्त की गई तो उसकी नीलामी क्यों नहीं हुई? यह सीधा-सीधा प्रशासन और खनिज विभाग की मिलीभगत का परिणाम है।"
विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि जिले की अधिकांश रेत खदानों का ठेका एक ही व्यक्ति कथित भाजपा नेता गौतम राव को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि भाजपा सरकार के संरक्षण और उच्चस्तरीय राजनीतिक दबाव का प्रमाण है।
मंडावी ने कहा कि जिले से रोजाना बड़ी मात्रा में रेत बाहर जा रही है। तेलंगाना और महाराष्ट्र में रेत की आपूर्ति हो रही है, जबकि बीजापुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं और निजी मकान निर्माण के लिए रेत की भारी कमी है। इसका सीधा असर प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे गरीबों के लिए बने कार्यक्रमों पर पड़ रहा है। स्थानीय लोग रेत महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं।
कांग्रेस विधायक ने खनिज विभाग की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि "अगर कोई गरीब ग्रामीण अपने घर के लिए एक ट्रैक्टर रेत लाता है, तो उस पर भारी जुर्माना ठोंक दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर, बड़े पैमाने पर ट्रक भर-भरकर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, जिसे अधिकारी वैध बता रहे हैं। यह दोहरा रवैया कब तक चलेगा?"
उन्होंने आरोप लगाया कि खनिज विभाग ने ठेकेदार को रॉयल्टी बुक सौंप दी है और उसी का दुरुपयोग हो रहा है। "एक रॉयल्टी पर्ची पर दो-तीन ट्रकों को पास किया जा रहा है। बीच रास्ते में किसी भी स्तर पर जांच नहीं हो रही है। आरटीओ और पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।"
विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिले के प्राकृतिक संसाधनों की लूट नहीं होने देगी और सड़क से विधानसभा तक इस मुद्दे को उठाएगी।
मंडावी ने मांग की कि प्रशासन द्वारा जब्त की गई रेत की नीलामी न करके उसे स्थानीय ग्राम सभाओं को सौंपा जाए, ताकि उसका उपयोग स्थानीय विकास कार्यों में किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि यह रेत विकास कार्यों में इस्तेमाल होती तो जिले की जनता को सीधा फायदा मिलता।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार और लापरवाही का आलम यह है कि अधिकारी अवैध परिवहन पर आंखें मूंदे बैठे हैं। वहीं भाजपा नेताओं के संरक्षण में जिले की रेत बाहर जा रही है। यह न केवल जिले की रॉयल्टी की चोरी है, बल्कि विकास कार्यों में सीधा अवरोध है।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक विक्रम शाह मंडावी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बेनहुर रावतिया सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

