मनकेली में खूनी खेल, 27 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या

0


बीजापुर - कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मनकेली पटेलपारा में बीती रात के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुरेश कोरसा (27 वर्ष), पिता लच्छु कोरसा निवासी मनकेली के रूप में हुई है। सुरेश गांव में दुकान चलता था।

घटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की प्रक्रिया को शुरू कर किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने सुरेश की हत्या की है लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।


Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Blogger Templates