बीजापुर जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिले का मान
बीजापुर - जिले के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से जिले का नाम रोशन किया और इसी क्रम में उन्होंने बीजापुर के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल में बीजापुर की बेटियों का जलवा
हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की गर्ल्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। इस टीम में बीजापुर जिले की अनुराधा कोवासी, अस्मिता मरपल्ली, ज्योति ओयाम, रिंकी हेमला, लक्ष्मी बघेल, पूजा कोरसा का चयन हुआ था।
इन सभी खिलाड़ियों ने प्रदेश की टीम को पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने इन सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उनका स्वागत किया और उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
एशियाई सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में बीजापुर के खिलाड़ियों का दमखम
बैंकॉक में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीजापुर के राकेश पुनेम, राकेश कड़ती दो खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता से लौटने पर कलेक्टर ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके अनुभव साझा करने को कहा। खिलाड़ियों ने एशियाई चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन, खेल की रणनीतियों और अन्य देशों की टीमों की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, भारतीय टीम की रैंकिंग और उनके प्रदर्शन पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
कलेक्टर श्री मिश्रा ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि जिले के ये खिलाड़ी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री नारायण प्रसाद गवेल, श्रम निरीक्षक एवं इंटरनेशनल कोच श्री सोपान कर्णेवार मौजूद रहे। इन सभी ने खिलाड़ियों की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें आगे के टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दीं।


