सहकर्मियों ने लखमू के समर्पण और सेवा भाव को किया नमन, भावुक लहजे में लखमू ने जताया सभी का आभार
बीजापुर - जिला चिकित्सालय में कार्यरत लखमूराम राणा को उनके सेवाकाल के सफलतापूर्वक पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर आज उनके साथी कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी की आंखें नम हो उठीं और वातावरण भावुकता से भर गया।
सभागार में हुआ विदाई समारोह
लखमूराम राणा के सम्मान में जिला चिकित्सालय के सभागार में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं लखमूराम राणा मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान के साथ हुई।
सहकर्मियों ने साझा कीं यादें
समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने बारी-बारी से लखमूराम राणा के कार्यकाल की प्रशंसा की। लखमू ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया। लगभग 35 वर्षों तक स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए उन्होंने मानव सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनके अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सभी ने याद किया।
लखमू की भावुक विदाई
कार्यक्रम के दौरान जब लखमूराम राणा को मंच पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया, तो उनके चेहरे पर सेवानिवृत्ति की भावनाएँ स्पष्ट रूप से झलक रही थीं। उन्होंने गले रुंधे स्वर में अपनी बात रखी और सभी सहकर्मियों, अधिकारियों और अपने वरिष्ठों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस लंबी सेवा यात्रा में सभी का सहयोग और स्नेह उन्हें हमेशा प्रेरणा देता रहा।
सिविल सर्जन ने दी शुभकामनाएं
समारोह के समापन पर सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर ने लखमूराम राणा को उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लखमू का सेवाकाल सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा रहेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सदाशिव दुर्गम, डॉ जिशान, मनीषा, ममता, सोमलू, प्रभा, शरद, लोकेश, प्रमोद, गौरी, राजेश, सुरेंद्र, महेश, अनिल, मिथलेश, जगन्नाथ, सरिता, ललिता, सागर, वर्षा, शिवशंकर, कैलाश, मंडावी, हेमलता, सरस्वती सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने लखमूराम राणा को सम्मानित कर उन्हें यादगार विदाई दी।


