बीजापुर ब्रेकिंग –
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज बीजापुर दौरा।
नेलसनार से भोपालपट्टनम तक सड़क मार्ग से पहुंचे भूपेश बघेल।
भोपालपटनम सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।
कुचनूर की कोरंडम खदान पहुंचे भूपेश बघेल।
कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों से खदान से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा।
अवैध कोरंडम खनन को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी।
कीमती सागौन पेड़ों की कटाई का मामला भी आया था सामने।
विधायक विक्रम शाह ने पहले ही कांग्रेस टीम संग किया था विरोध।
सर्किट हाउस बीजापुर में भूपेश बघेल करेंगे मीडिया से बातचीत।

