बीजापुर - छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी नक्सली कार्रवाई को अंजाम दिया है। भामरागढ़ दलम द्वारा स्थापित एक अस्थायी नक्सली कैम्प को गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो बल ने ध्वस्त कर दिया। इस अभियान में भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
11 मई की दोपहर गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि भामरागढ़ दलम ने नव स्थापित फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) कवांडे के समीप एक कैम्प बना रखा है। इस जानकारी पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) एम. रमेश के नेतृत्व में लगभग 200 सी-60 कमांडो की टीम ने शाम होते ही अभियान शुरू कर दिया।
मुठभेड़ में चली दो घंटे तक गोलियां
12 मई की सुबह जब कमांडो बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहा था, तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सी-60 कमांडो ने मोर्चा संभालते हुए माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब दो घंटे तक तीन विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी हुई।
बरामद की गई सामग्री
मुठभेड़ के बाद मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने 1 इंसास स्वचालित राइफल, 1 सिंगल शॉट राइफल, 1 मैगजीन और कई जिंदा कारतूस, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी और चार्जर, 3 पिट्टू बैग (नक्सली सामग्री सहित), भारी मात्रा में नक्सली साहित्य और दस्तावेज बरामद किया गया।
कैम्प पूरी तरह नष्ट, नक्सलियों के घायल होने की आशंका
इस कार्रवाई में नक्सली कैम्प को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घायल या मारे गए होंगे, जिनके शव उनके साथियों द्वारा ले जाए गए हो सकते हैं।
फिलहाल इलाके में लगातार कार्रवाई और तलाशी अभियान जारी है। गढ़चिरौली पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इसे नक्सल विरोधी अभियान में एक अहम सफलता बताया है।

